मंगलवार, अप्रैल 24, 2012

ममता बनर्जी की सनक और देश का भविष्य


ममता बनर्जी की सनक और देश का भविष्य
वीरेन्द्र जैन
      श्री आर के लक्ष्मण दुनिया के ऐसे अनोखे कार्टूनिस्टों में से एक हैं जिन्होंने लगातार 60 सालों से अधिक एक अखबार के प्रथम पृष्ठ पर कार्टून बनाने का रिकार्ड कायम किया है। जब उनके इस काम के पचास साल पूरे हुए थे तब एक पत्रकार ने उनका साक्षात्कार लिया था। इस साक्षात्कार में अन्य प्रश्नों के अलावा जब उन्होंने राजनीतिज्ञों के साथ उनके अनुभवों के बारे में प्रश्न किये तब उनका कहना था कि हमारे काम में बंगाल के मुख्यमंत्री ज्योति बसु बहुत मनहूस साबित हुए हैं। जब पत्रकार ने प्रश्न किया कि वो कैसे, तो उनका उत्तर था कि उन्होंने मुझे आज तक कार्टून बनाने का मौका नहीं दिया।
      आज उसी बंगाल राज्य के उसी पद पर सुश्री ममता बनर्जी बैठी हैं जो पिछले महीने भर से अपनी अजब अजब सनकों के कारण न केवल अखबारों की सुर्खियों में हैं अपितु उनके बारे में कार्टूनों की बाढ आ गयी है। उल्लेखनीय यह है कि उनकी चुनावी विजय का मूल आधार तत्कालीन सत्त्तारूढ गठबन्धन के खिलाफ एंटी इनकम्बेंसी और कांग्रेस से उनका गठबन्धन हो जाना था। इस चुनाव के दौरान जिन बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, कलाकारों, ने उनका समर्थन किया था वे सब या तो विरोध में बोल रहे हैं या अपना मुँह छुपाते फिर रहे हैं। बाममोर्चे की खिलाफत करने के लिए उन्होंने जिन तस्लीमा नसरीन की पक्षधरता की थी उन्हीं की पुस्तक का लोकार्पण उन्होंने कोलकता पुस्तक मेले में नहीं होने दिया। बलात्कार की सच्ची घटना को प्रतिपक्ष का षड़यंत्र बताने जैसा बेतुका बयान दिया और जब पुलिस अफसर ने उसकी जाँच कर उसे सत्यापित किया तो उस अफसर का तबादला कर दिया। अपनी ही पार्टी के रेल मंत्री को बजट पेश करने के बाद हटने के लिए मजबूर किया व गठबन्धन की मजबूरी के कारण केन्द्र सरकार को इस बात के लिए विवश किया कि वे उनके द्वारा नामित व्यक्ति को रेलमंत्री बनायें। स्मरणीय है कि कथित सांसद जब रेल मंत्रालय में उपरेलमंत्री था तब असम में घटित एक रेल दुर्घटना के बाद उसने दुर्घटना स्थल पर जाने के प्रधानमंत्री के आदेश को मानने से इंकार कर दिया था। एक प्रोफेसर को ममता बनर्जी के खिलाफ कार्टून बनाने पर गिरफ्तार कर लिया गया व तृणमूल कार्यकर्ताओं द्वारा उसके साथ मारपीट की गयी जिसका पुलिस ने कोई नोटिस नहीं लिया।
      ममता बनर्जी ने अपनी पार्टी के सदस्यों को आदेशित किया कि माकपा सदस्यों के परिवार में वैवाहिक रिश्ते न जोड़ें और न ही उनके यहाँ आयोजित वैवाहिक कार्यक्रमों में शामिल हों। सरकारी सहायता प्राप्त पुस्तकालयों को आदेशित किया है कि वे उनके द्वारा बताये हुए अखबार और पत्र पत्रिकाएं ही मंगायें।बंगाल की जनता को वे फतवा जारी करती हैं कि वे टीवी पर समाचार नहीं केवल गीत सुनें। समाचारों के लिए वे अपना अखबार और टीवी चैनल प्रारम्भ करने जा रही हैं। पाठ्यक्रमों से दुनिया के प्रमुख दार्शनिक मार्क्स को हटाये जाने की हास्यास्पद घोषणा करती हैं। वे आतंकवाद के खिलाफ राज्यों के मुख्यमंत्रियों की बैठक में नहीं आयीं और केन्द्र सरकार को अल्टीमेटम दे रही हैं कि उनके राज्य पर जो कर्ज है उसके ब्याज के 2400 करोड़ रुपये माफ कर दें। ऐसा न करने पर वे प्रत्यक्ष में सरकार और परोक्ष में देश को अस्थिरता की ओर धकेल सकती हैं। अपनी सरकार पर लगे प्रत्येक आरोप का दोष वे पिछली बाम मोर्चा सरकार पर मढती हैं, यहाँ तक कि एक अस्पताल में आग लग जाने की घटना की जिम्मेवारी भी वे सीपीएम पर डालते हुए कहती हैं कि यह वही अस्पताल है जिसमें ज्योति बसु का इलाज हुआ था।
      आज बिना कारण हटाये गये रेलमंत्री दिनेश त्रिवेदी ही नहीं अपितु नक्सली पृष्ठभूमि से उनकी पार्टी में आये हुए सांसद कबीर भी उनके खिलाफ गीत लिख रहे हैं। बंगाल के बुद्धजीवी और लेखक कलाकार महाश्वेतादेवी, शंख घोष, शुभ प्रसन्न, जोगेन चौधरी, सांवली घोष जैसे बड़े नाम वाले ही नहीं अपितु चुनाव में उनका समर्थन करने वाले हजारों की संख्या में दूसरे लेखक भी ममता बनर्जी से उम्मीदें छोड़ विरोध में उतर आये हैं। ममता के समर्थन में एक ओर तो बंगाल का पूंजीपति जमींदार तबका था तो दूसरी ओर माओअवादियों का समर्थन था पर माओवादियों के नेता किशनजी के मारे जाने के बाद और पूंजीपति वर्ग की उम्मीदें जल्दी पूरी न होने के कारण उनके दोनों ही आधार खिसक रहे हैं। कांग्रेस को धमकाते रहने के कारण उनका स्थानीय  गठबन्धन सदा खतरे में रहता है और केन्द्र सरकार पर बेतुका दबाव बनाने के कारण केन्द्र सरकार भी परेशान है।
      ममता बनर्जी की ये हरकतें वैसे कुछ नयी नहीं हैं। उनके राजनीतिक जीवन का पूरा कार्य ही ऐसी ही सनकों से भरा पड़ा है। स्मरणीय है कि ममता बनर्जी ने अपनी राजनीति बंगाल में काँग्रेस पार्टी की छात्र शाखा की सदस्यता से ही शुरू की थी तथा अपने जुझारूपन से पायी लोकप्रियता के आधार पर उन्होंने उस समय के वरिष्ठ नेता सोमनाथ चटर्जी को भी जादवपुर लोकसभा क्षेत्र से पराजित किया था। 1991 की नरसिंहराव की सरकार में उन्हें मानव संसाधन विकास, युवामामले और खेल मंत्रालयों में राज्यमंत्री बनाया गया था। बाद में बंगाल के नेताओं के साथ मतभेदों के चलते केन्द्र की खेल विभाग की मंत्री होते हुये भी कलकता के ब्रिग्रेड मैदान में उस रैली का नेतृत्व किया था जो केन्द्र सरकार द्वारा खेलों के विकास पर ध्यान देने के विरोध में बुलायी गयी थी, इसी कारण 1993 में उन्हें मंत्री पद से मुक्त कर देना पड़ा था। वे बंगाल के काँग्रेस नेताओं को वहाँ की सीपीएम सरकार का पिछलग्गू बता कर सार्वजनिक निंदा करती थीं। उनके जीवन का इकलौता लक्ष्य बंगाल की सीपीएम सरकार का तीव्र विरोध करना रहा है और कांग्रेस के जिम्मेवार नेतृत्व को वे हमेशा कमजोर बताती रही हैं। 1996 में उन्होंने नारा दिया कि वे बंगाल में विरोध की इकलौती आवाज हैं तथा एक साफसुथरी काँग्रेस चाहती हैं। 1996 में उन्होंने कलकता में अलीपुर में आयोजित एक रैली में एक काले शाल को अपने गले में कस लिया था और फाँसी लगा लेने की धमकी दी थी। जुलाई 96 में पैट्रोलियम पदार्थों की दरों में वृद्धि के खिलाफ वे गर्भगृह में उतर आयी थीं जबकि उस समय वे सरकार चलाने वाली पार्टी में ही थीं। इसी तरह महिला आरक्षण विधेयक के सवाल पर उन्होंने लोकसभा के गर्भगृह में जाकर समाजवादी पार्टी के एक सांसद का गला पकड़ लिया था। फरबरी 1997 में उन्होंने रेलवे बजट में बंगाल के लिए रेल की समुचित सुविधाएं देने के आरोप में तत्कालीन रेल मंत्री रामविलास पासवान पर अपना शाल फेंक कर मारा था और अपने त्यागपत्र की घोषणा कर दी थी। लोकसभा अध्यक्ष पी संगमा ने उनका स्तीफा स्वीकार नहीं किया था तथा माफी मांगने को कहा था बाद में संतोषमोहन देव की मध्यस्थता पर वे वापिस लौटी थीं। अंतत: 1997 में उन्होंने बंगाल की काँग्रेस पार्टी में विभाजन करके आल इंडिया तृणमल काँग्रेस बना ली थी। इतना ही नहीं 1999 में कॉग्रेस पार्टी की धर्मनिरपेक्षता की अवधारणा की विरोधी भाजपा सरकार में सम्मिलित हो गयीं रेल मंत्री ही बन कर रहीं। समर्थन के लिए मजबूर अटल बिहारी की सरकार को उनकी शतें माननी ही पड़ीं। मंत्री बनते ही उन्होंने अपने पहले रेल बजट में बंगाल के लोगों से किये बहुत सारे वादे पूरे कर दिये जबकि देश के दूसरे हिस्से कुछ जरूरी मांगों की पूर्ति से वंचित रह गये। उन्होंने बंगाल के लिए नई दिल्ली सियालदहा राजधानी एक्सप्रैस, हावड़ा पुरलिया, सियालदहा न्यूजलपाईगुड़ी, शालीमार बांकुरा, पुणे हावड़ा आदि गाड़ियां चलायीं अनेक के क्षेत्र में विस्तार किया। 2001 में भाजपा पर आरोप लगाते हुये उन्होंने राजग सरकार छोड़ दी। बाद में 2004 में वे फिर से सरकार में सम्मिलित हो गयीं कोयला मंत्रालय स्वीकार कर लिया। 2004 के लोकसभा चुनाव में वे तृणमूल काँग्रेस की ओर से जीतने वाली इकलौती सांसद थीं। अक्टूबर 2006 में उन्होंने बंगाल में घुसपैठियों की पहचान के सवाल पर अपना स्तीफा लोकसभा के उपाध्यक्ष चरण सिंह अटवाल के मुंह पर दे मारा था। देश के सबसे गम्भीर नेता ज्योति बसु उन्हें नौटंकी कहते थे।
चिंता का विषय यह है कि गठबन्धन के दूसरे दलों के सदस्यों के नेताओं पर की जा रही भ्रष्टाचार विरोधी कार्यवाही से वे दल भी बेचैन हैं और ऐसे में ममता पर केन्द्र सरकार की निर्भरता बढ गयी है। यदि वे बार बार बचकाने दबाव डालती रहीं तो मध्यावधि चुनाव के अलावा दूसरा कोई रास्ता नहीं बचेगा जो देश पर अनावश्यक बोझ होगा। यदि तृणमूल कांग्रेस पार्टी में आंतरिक लोकतंत्र विकसित हो तो वो ममता की मनमानी पर अंकुश लगा कर देश का नुकसान बचा सकती है।
वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा सिनेमा के पास भोपाल [म.प्र.] 462023
मोबाइल 9425674629

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें