शनिवार, दिसंबर 06, 2025

पुस्तक समीक्षा इति श्री स्वर्ग कथा : दिवंगत आशीष सक्सेना का व्यंग्य संकलन

 पुस्तक समीक्षा इति श्री स्वर्ग कथा : दिवंगत आशीष सक्सेना का व्यंग्य संकलन

इति श्री स्वर्ग कथा : दिवंगत आशीष सक्सेना का व्यंग्य संकलन
वीरेन्द्र जैन
बैंक की नौकरी के दौरान अपने अनेक स्थानांतरों के दौर में मेरा एक पड़ाव राजस्थान के भरत्पुर में भी रहा। यह पड़ाव मेरे जीवन में महत्वपूर्ण स्थान रखता है क्योंकि यह नगर और इसके रहवासियों ने मुझे अपने गृह नगर दतिया जैसा आभास दिया। वैसी ही आत्मीयता और देशीपन, अभाव और सुख दुख में सामूहिकता, देखने को मिली तो कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं दतिया में नहीं हूं। चाय की चुस्कियों के बीच वैचारिक बहसों में ज्ञान का आदान प्रदान, मजाक और आपस की कमजोरियों के प्रति सहज उपहास ने मुझे कभी बाहरी होने का अहसास नहीं होने दिया। इस दौरान साहित्य जगत के राम बाबू शुक्ल, विजेन्द्रजी, पानू खोलिया, मधुरेश जी के साथ मंच के कवि धनेश फक्कड़, मूल चन्द नादान, राकेश खंडॆलवाल आदि के साथ अन्य अनेक नामों में एक विशिष्ट नाम अशोक सक्सेना का था जो एम ए करने के बाद पी एच डी कर रहे थे और भरतपुर के एकडमिक क्षेत्र के महत्वपूर्ण नामों में थे। उन दिनों जनवादी लेखक संघ का तो गठन नहीं हुआ था किंतु 1982 में गठन के बाद इस संगठन में शामिल होने वाले अधिकतर लोगों में यही लोग् सम्मलित रहे। यद्यपि मैं 1979 में भरतपुर से स्थानांतरित हो गया था किंतु बाद में उपरोक्त सभी से पत्र सम्पर्क और सम्मेलनों में मुलाकात होती रही।
गत दिनों अशोक सक्सेना की भोपाल यात्रा के दौरान उनसे भेंट हुयी और उनकी प्रकाशित कथा पुस्तकों के साथ उनके पुत्र द्वारा लिखी एक पुस्तक “इति श्री स्वर्गकथा” भी मिली। किंतु इसके साथ ही एक बेहद दुखद सूचना भी मिली कि उनके जिस इकलौते पुत्र की यह पहली और अंतिम पुस्तक थी उसका असामयिक निधन कुल इक्कीस वर्ष में हो गया और अब उसकी ढेर सारी स्मृतियों के साथ अशोक के पास यह कृति उनकी पूंजी है।
किसी भी युवा की मृत्यु की खबर हर संवेदनशील मन को झकझोरती है किंतु पुस्तक को पढने के बाद उसकी जिस प्रतिभा से परिचय हुआ तो और भी धक्का लगा। इतनी कम उम्र में इतनी प्रतिभा देखने के बाद मुझे सीधे भगत सिंह की याद आयी जिन्होंने कुल तेईस वर्ष की उम्र में सैकड़ों वर्षों के ज्ञान को आत्मसात कर लिया था और अपनी रचनाओं व क्रांतिकारी कामों में उसका परिचय दिया था।
इस संकलन में आशीष की कुल चार व्यंग्य कथाएं संकलित हैं जिनमें तीन छोटी कथाएं हैं और एक बड़ी कहानी है। व्यंग्य लिखना कोई सरल काम नहीं है क्योंकि अच्छा व्यंग्य लेखन करने के लिए अच्छा सामान्य ज्ञान ही नहीं अपितु विस्तृत पौराणिक. परम्परागत और विभिन्न क्षेत्रों का समकालीन ज्ञान भी जरूरी होता है। उसके पास एक आदर्श समाज का नक्शा होना भी जरूरी होता है जिससे विचलित होते जाने वालों को वह अपनी व्यंग्योक्तियों से रेखांकित करता है। कुल इक्कीस वर्ष के जीवन में आशीष ने यह सब ज्ञान अर्जित कर और अपनी स्मृतियों की तिजोरी में रख अपनी रचनाओं में उनका भरपूर स्तेमाल किया है। इन रचनाओं में उसके ग्लोबल भूगोल, इतिहास, साहित्य, समाज शास्त्र, राजनीति शास्त्र और पौराणिक ज्ञान की झलक मिलती है। इन रचनाओं में उसकी पक्षधरता और सामाजिक शत्रुओं की पहचान का भी पता चलता है। रचनाओं की भाषा और मुहावरा भी उसके व्यंग्य की समझ का संकेत देते हैं।
पुस्तक की भूमिका सुप्रसिद्ध कथाकार, सम्पादक और एक्टविस्ट कमलेशवर ने लिखी है जिसमें वे कहते हैं कि “सुप्रसिद्ध व्यंग्यकार हरिशंकर परसाई आज होते तो आशीष सक्सेना के व्यंग्य पढकर उसकी पीठ जरूर थपथपाते और बड़े गर्व से कह्ते कि तुम्हारे लेखन में वे तत्व हैं जिन्हें मैंने अपने लेखन में अपनाया। भविष्य में यदि इसी तरह लिखते रहे तो एक दिन तुम अपने को मेरा वारिस सिद्ध करके रहोगे” ।
संकलन की शीर्षक कथा में परसाई जी की तरह पुराण कथाओं का काल्पनिक जीवन और समकालीन जीवन की तुलना कर वर्तमान की विसंगतियों को भी दर्शाया गया है और पौराणिक कथाओं पर आधुनिकता के साथ वैसा ही तुलनात्मक दृश्य प्रस्तुत किया गया है जैसा कि ज्ञान चतुर्वेदी की ‘मरीचिका’, प्रेम जनमेजय की ‘ एक अपहरण कथा ‘या एम उपेन्द्र की ‘ राजधानी में हनुमान’ परसाईजी की ‘इंस्पेक्टर मातादीन चांद पर’ आदि अन्य कथाओं में वर्णित है। स्वर्ग में इन्द्र का राज्य भारत की किसी राज्य सरकार की तरह चलता हुआ बताया जाता है और राज्य संचालन में चल रही खोटों की इन्द्र के शासन की तरह तुलना की गयी है, जिनकी सत्ता को ब्रम्हा विष्णु महेश अस्थिर करने की कोशिश करते हैं\ स्वर्ग में आइंस्टीन भी हैं, पत्रकार भी हैं और ट्रेड यूनियन नेता भी हैं जो पृथ्वी की तरह ही वहाँ भी अपनी उठापटक करते रहते हैं। धरती पर चलने वाली अनेक विसंगतियों को कथा के माध्यम से उकेरा गया है जो आशीष के बहुआयामी ज्ञान का संकेत देता है।
सुप्रसिद्ध कथाकार सम्पादक कुँवर्पाल सिंह ने पुस्तक का ब्लर्फ लिखते हुए कहा है कि आशीष के व्यंग्य वाणों से न राजनेता बचे हैं, न अधिकारी, न व्यापारी और न ही दुहरे मापदण्डोंव वाले समाज के कर्णधार । आशीष आज अगर होता तो उसकी अनेक कृतियां सामने आ चुकी होतीं। यह कृति भी उसके रजिस्टर में से उसके पिता श्री अशोक सक्सेना ने निकाल कर उसकी श्रद्धांजलि के रूप में प्रकाशित करायी है। इस कृति को अनुजा बुक्स दिल्ली ने प्रकाशित किया है। प्रकाशक का पूरा पता है-
अनुजा बुक्स
1/10206 लेन नं 1 ई वेस्ट गोरख पार्क शाहदरा दिल्ली 110032 [ मूल्य रु. 400/- ]
व्यंग्य पुस्तकों के पाठकों, संग्राहकों, शोधकर्ताओं व पुस्तकालयों के लिए एक अनिवार्य पुस्तक है।
वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा टाकीज के पास भोपाल [म.प्र.] 462023
वह टेक्स्ट जिसमें 'सुरतिश्री व्यंग्य कथाएँ स्वरगकथा आशीष सक्सेना T' लिखा है की फ़ोटो हो सकती है
लाइक करें
कमेंट करें
शेयर करें