सम्वेदनहीनता को रोकने की कोई कोशिश क्यों नहीं
वीरेन्द्र जैन
दिल्ली
की गैंग रेप पीड़िता ‘दामिनी’ के साथी के बयान सुन पढ कर इंसानियत शर्मसार हुयी है,
किंतु हमने अपने नागरिकों के स्वार्थी होते जाते के कारणों को जानने और समझने की
जरूरत महसूस नहीं की है। व्यक्तिगत स्वतंत्रता, व्यक्तिगत सम्पत्ति, से भी आगे एकल
परिवार ही नहीं दो व्यक्तियों के परिवार में भी सब कुछ साझा नहीं रह गया है। समाज
अब राजनीतिक स्वार्थों के लिए मजबूत कर दिये गये जातिवाद तक सीमित होता भर दिख रहा
है। सोशल मीडिया की सक्रियता, राजनेताओं द्वारा कुछ अन्य प्रमुख समस्याओं से ध्यान
बँटाने के कारण दिये अतिरिक्त महत्व से और देश की राजधानी में केन्द्रित मीडिया के
कारण यह घटना सुर्खियों में आ गयी है किंतु देश में ऐसी सैकड़ों घटनाएं प्रति दिन
घट रही हैं जो मीडिया से उपेक्षित हो जाने या हाशिए पर लिखे जाने के कारण जन मानस
का ध्यान आकर्षित नहीं कर पा रही हैं। जो हो भी जाती हैं उन्हें भी सामाजिक
परिवर्तन के आन्दोलनों में नहीं बदल पाते। हम महात्वाकांक्षी मधुमिता शुक्ल, कविता
चौधरी, शिवानी भटनागर, शहला मसूद की हत्याओं को बिना किसी सामाजिक परिवर्तन के
भुला चुके हैं। माले गाँव के अतिरिक्त जिला अधिकारी सोनावणे तेल माफिया द्वारा आग
लगाये जाने के बाद 35 मिनिट तक धू धू कर जलते रहे थे पर किसी ने उनकी आग बुझाने की
कोशिश नहीं की थी। बिहार में एक जिलाधीश को मारने वाला माफिया चुनाव जीत जाता है। पिछले
दिनों आसपास ही घटी घटनाओं में से कुछ पर पुनर्दृष्टि डालने से स्थिति की गम्भीरता
को समझा जा सकता है।
25/02/10 भोपाल में रेलवे में अनुकम्पा नियुक्त पाने के लिए बेटे ने दोस्तों को दी पिता की सुपारी
20/08/10 गुना में हाईवे पर एक लाश को इतने ट्रक रौंदते चले गये कि शव को पहचानना मुश्किल हो गया
06/09/10 खन्डवा में बहू की आत्महत्या से सहमे परिवार के एक युवक उसके बुजर्ग माता पिता ने डेढ साल की बच्ची समेट ट्रैन के सामने कूद कर आत्महत्या कर ली
01/08/11 सतना में जमीन में गड़ा धन पाने बेटा-बेटी को पत्थरों से कुचल दिया
01/08/11 कानपुर जिला अस्पताल में मरीज कराहता रहा और कुत्ते नोचते रहे
17/08/11 मुजफ्फरनगर में प्रेमी की मदद से महिला ने कराई पति की हत्या
19/08/11 भोपाल प्रेमिका की पिटाई पर हैवान बने बेटे ने माँ बहिन की हत्या के बाद होटल में गुजारी रात
27/08/11 जोधपुर अपनी दुधमुँही बच्ची को पालनाघर में छोड़ घूमने चले गये माँ बाप
29/08/11 देवली[टौंक] एक साफ्टवेयर इंजीनियर ने तलाक के बाद बेटा न सौंपने पर पत्नी समेत चार की हत्या की खुद को भी गोली मारी
23/09/11 मुरैना में एक दलित के घर में रोटी खा लेने से कुत्ता अछूत घोषित हुआ
18/11/11 उन्नाव में दो बच्चों को आग लगाने के बाद किया आत्मदाह
25/10/11 जालन्धर पत्नी और बेटे की हत्या कर खुद भी लगाई फाँसी
20/5/12 भोपाल के अयोध्यानगर में एक महिला का बच्चा सेप्टिक टैंक में गिर गया पर उसकी करुण पुकार किसी ने नहीं सुनी और जब तक उसके पड़ोसी आये तब तक वह दम तोड़ चुका था
04/07/12 हजारीबाग[झारखण्ड] अमानवीय यातना देकर दो मासूम बच्चों की हत्या। नाखून उखाड़े, सिगरेट से दागा, चमड़ी उधेड़ी, आँखों में पिन चुभोई और कुँएं में फेंक दिया
27/07/12 बेगमगंज[रायसेन] पति की प्रताड़ना से तंग एक महिला ने अपने चार बच्चों के साथ कुँएं में कूद कर जान दे दी
21/08/12 बिहार के नवादा जिले में पत्नी पुत्री को काट दीवार में चुनवाया
21/08/12 बेंगलूरु नवजात बेटी को दूध में दिया ज़हर
18/09/12 मुम्बई में सुप्रसिद्ध लेखिका अम्रता प्रीतम के पुत्र फिल्म फाइनेंसर नवराज क्वात्रा की गला घोंट कर हत्या कर दी गयी जिनके घर में मिली सामग्री के आधार पर पुलिस ने अभिनेत्रियों से पूछ्ताछ की
9/11/12 दिल्ली की पार्षद सत्यम यादव ने अपनी देढ साल की बच्ची को मार कर खुदकुशी की।
08/11/12 भोपाल में व्यापारी पिता ने ही दी थी
बेटे की हत्या की सुपारी
01/12/12 लखनऊ इलाहाबाद की जिला अदालत ने दिमाग का सूप पीने वाले राजा कलन्दर को उम्रकैद की सजा दी जिस पर 14 लोगों की हत्या का आरोप था
05/12/12 भोपाल अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं होने से कर रहे थे देहदान
20/12/12 कैलाश विजयवर्गीय के इन्दौर में बारात देखने निकली तीन साल की बच्ची को बहशी औटो में उठा कर ले गये और दुराचार के बाद सिर पर रौड मार कर उसकी हत्या कर दी। बकौल विजयवर्गीय शायद उसने घर से बाहर निकल कर लक्षमण रेखा पार की होगी।
01/12/12 लखनऊ इलाहाबाद की जिला अदालत ने दिमाग का सूप पीने वाले राजा कलन्दर को उम्रकैद की सजा दी जिस पर 14 लोगों की हत्या का आरोप था
05/12/12 भोपाल अंतिम संस्कार की व्यवस्था नहीं होने से कर रहे थे देहदान
20/12/12 कैलाश विजयवर्गीय के इन्दौर में बारात देखने निकली तीन साल की बच्ची को बहशी औटो में उठा कर ले गये और दुराचार के बाद सिर पर रौड मार कर उसकी हत्या कर दी। बकौल विजयवर्गीय शायद उसने घर से बाहर निकल कर लक्षमण रेखा पार की होगी।
20/12/12 इटारसी में पुत्र ने अपनी 65 वर्षीय माँ
के साथ दुराचार किया।
20/12/12 सिहोरा जबलपुर में दिन दहाड़े नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया जिसमें जिस भाजपा के नेता के बेटे पर आरोप है उसने आरोपियों को ज़िन्दा जलाने की धमकी दी
21/12/12 फतेहपुर अपने प्रेमी के खिलाफ परिवार के लोगों द्वारा लगाये आरोपों में प्रेमी के पक्ष में गवाही बदलने पर परिजनों ने ली युवती की जान
23/12/12 बैतूल ज्यादती की शिकार नाबालिग का शव कुँए में मिला
31/12/12 ठाणे में लड़की से बलात्कार के मामले में पिता और भाई गिरफ्तार
05/01/13 गुगला[झारखण्ड] में 16 वर्षीय लड़की की पत्थर से कुचलकर हत्या
20/12/12 सिहोरा जबलपुर में दिन दहाड़े नाबालिग के साथ गैंगरेप किया गया जिसमें जिस भाजपा के नेता के बेटे पर आरोप है उसने आरोपियों को ज़िन्दा जलाने की धमकी दी
21/12/12 फतेहपुर अपने प्रेमी के खिलाफ परिवार के लोगों द्वारा लगाये आरोपों में प्रेमी के पक्ष में गवाही बदलने पर परिजनों ने ली युवती की जान
23/12/12 बैतूल ज्यादती की शिकार नाबालिग का शव कुँए में मिला
31/12/12 ठाणे में लड़की से बलात्कार के मामले में पिता और भाई गिरफ्तार
05/01/13 गुगला[झारखण्ड] में 16 वर्षीय लड़की की पत्थर से कुचलकर हत्या
06/01/13 नोएडा काल सेंटर में काम करने वाली
युवती का निर्वस्त्र शव मिला
07/01/13 कांकेर[छत्तीसगढ] आश्रम में एक शिक्षाकर्मी और चौकीदार दो साल तक 8 से 13 साल की लड़कियों से दुष्कर्म करता रहा ..........................................
ऐसी घटनाओं में से कुछ की इस सूची का उद्देश्य किसी चर्चित घटना की गम्भीरता को कम करना नहीं अपितु स्वार्थों की दुनिया में मानवीयता के निरंतर पतन की राजनीति को पहचानने की कोशिश करना है जो व्यक्ति को अपने से आगे सोचने नहीं देती और जिसकी समाजशास्त्री न जाने क्यों उपेक्षा कर रहे हैं।
07/01/13 कांकेर[छत्तीसगढ] आश्रम में एक शिक्षाकर्मी और चौकीदार दो साल तक 8 से 13 साल की लड़कियों से दुष्कर्म करता रहा ..........................................
ऐसी घटनाओं में से कुछ की इस सूची का उद्देश्य किसी चर्चित घटना की गम्भीरता को कम करना नहीं अपितु स्वार्थों की दुनिया में मानवीयता के निरंतर पतन की राजनीति को पहचानने की कोशिश करना है जो व्यक्ति को अपने से आगे सोचने नहीं देती और जिसकी समाजशास्त्री न जाने क्यों उपेक्षा कर रहे हैं।
वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा सिनेमा के पास भोपाल [म.प्र.]
462023
मोबाइल 9425674629
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें