बुधवार, सितंबर 08, 2010

एक जन प्रतिनिधि ऐसे भी चुनें


एक जनप्रतिनिधि ऐसे भी चुनें
वीरेन्द्र जैन
अपनी लोकतांत्रिक व्यवस्था में राजनीतिक दल अपने दलों की नीतियों, कार्यक्रमों, घोषणा पत्रों, उम्मीदवार के व्यक्तित्व आदि के आधार पर वोट माँगने का दिखावा करते हैं किंतु यथार्थ में धर्म, जाति, क्षेत्र, भाषा, वादे, रिश्ते, गैर राजनीतिक कारणों से प्राप्त लोकप्रियता, और वैध-अवैध ढंग से कमाये धन के आधार पर गला काट प्रतियोगिता कर वोट जुगाड़ते रहते हैं। राज्य सभा में कुछ सीटों पर विभिन्न तरह के समाज सेवियों, जैसे डाक्टरों, पत्रकारों, लेखकों, कलाकारों वैज्ञानिकों, शिक्षकों आदि के शिखर व्यक्तित्वों को मनोनीत करते हैं। यह मनोनयन आम तौर पर सत्तारूढ दल से जुड़े लोगों का ही किया जाता है। कितना अच्छा हो अगर हम संसद के लिए केवल एक विशेष प्रतिनिधि चुनने के लिए पूरे देश से और विधान सभा के लिए एक विशेष विधायक चुनने के लिए निम्न पात्रताओं के नागरिकों हेतु एक अतिरिक्त निर्वाचन क्षेत्र का गठन करें और उसके लिए क्रमशः देश और सम्बन्धित राज्य के मान्यता प्राप्त दलों के उम्मीदवारों के बीच पोस्टल मतदान से उस प्रतिनिधि का चुनाव करें। इससे समाज सेवा का दावा करने वाले दलों की पहचान होगी और उनमें एक समाज हितैषी स्वस्थ प्रतियोगिता होने से समाज का कुछ भला हो सकेगा।

मतदान के लिए मतदाता की न्यूनतम दो पात्रताएं [निर्धारित अवधि में]
• वह नागरिक जिसने सम्बन्धित चुनाव अवधि में एकाधिक बार रक्तदान किया हो।
• वह नागरिक जिसने प्रेरित करके कम से कम पाँच लोगों की नसबन्दी करायी हो।
• वह नागरिक जिसने प्रेरित करके कम से कम पाँच लोगों की आंखों का आपरेशन कराया हो
• वह ग्रह प्रमुख नागरिक जिसने अपने परिवारीजनों की मृत्यु पर उनका शवदाह विद्युत शवदाहग्रह में किया हो।
• वे दम्पत्ति जिन्होंने अंतर्जातीय विवाह किया हो।
• वे खिलाड़ी जिन्होंने अंतर्राष्ट्रीय या राष्ट्रीय पुरस्कार जीते हों।
• वे फिल्म निर्माता जिनकी फिल्मों को राष्ट्रीय या अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हों।
• वे वैज्ञानिक जिनकी खोजों को अंतर्राष्ट्रीय मान्यता मिली हो।
• वे लेखक जिन्हें अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कार मिले हों।
• वे नागरिक जिन्हें पद्म पुरस्कारों से सम्मानित किया गया हो।
• वह नागरिक जिसने नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा हो।
• वह नागरिक जिसने देहदान का संकल्प पत्र भरा हो।
• कुछ अन्य ऐसी ही पात्रताएं जिनके बीच मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों में प्रतियोगिता बढने से ठोस और प्रमाणित समाज सेवा के कार्यों में वृद्धि हो, तथा जिनमें गलत पात्रता पाने की सम्भावना न हो।

वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड अप्सरा टाकीज के पास भोपाल [म.प्र.] 462023
मो. 9425674629

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें