गुरुवार, फ़रवरी 05, 2015

इनका बलिदान क्या बेकार जायेगा? वैलंटाइन डे पर सवाल !



इनका बलिदान क्या बेकार जायेगा? वैलंटाइन डे पर सवाल !
वीरेन्द्र जैन

       चाहे आईएसआईएस द्वारा येज़दियों की हत्याएं हों, बोकोहराम में एक साथ दो हजार हत्याएं हों,  पेशावर में बच्चों के स्कूल में की गयी नृशंस हत्याएं हों, या पेरिस में कार्टून पत्रिका शार्ली एब्दो के कार्यालय में एक साथ की गयी हत्याएं हों, इन पर सारी दुनिया के साथ हमारी संवेदनाएं जागना भी स्वाभाविक हैं। ये हमारी मानवीयता की परिचायक हैं, और इन्हीं संवेदनाओं के रहते हुये ही दुनिया रहने लायक बनती है, हम इन समस्याओं के हल खोजने के लिए सक्रिय होते हैं, एकजुट होने की कोशिश करते हैं। दूसरी ओर कुछ घटनाओं के प्रति हमारी असम्वेदनशीलता देखते हुए सवाल उठता है कि क्या हम केवल सामूहिक हत्याओं के प्रति ही सम्वेदनशील होने लगे हैं व क्रमशः हो रही इकहरी मौतों के प्रति असम्वेदनशील होते जा रहे हैं, भले ही ये अलग अलग मौतें एक ही तरह की प्रवृत्तियों के कारण हो रही हों। मैंने घर पर आने वाले दो-तीन हिन्दी समाचार पत्रों में से प्रेम सम्बन्धों के कारण पिछले दो तीन सालों में हुयी असमय मौतों की कुछ कतरनें एकत्रित कर रखी हैं जो न तो पूरे देश की घटनाओं को कवर करती हैं और न किसी युग की। पर अगर एक सीमित क्षेत्र में इतने युवा लगातार मारे जा रहे हैं तो पूरे देश का आंकड़ा कितना होगा! क्या ये आंकड़े हमारी संवेदनहीनता पर हमें पुनर्विचार करने को विवश नहीं करते! 
·         सिवनी/बालाघाट/10/1/15/ बालाघाट में तीन युवकों को ज़िन्दा जलाया, इन्दौर के एक छात्र के साथ लड़की से मिलने आए थे युवक- दैनिक भास्कर भोपाल
·         गाज़ियाबाद/29/11/14/ प्रेमी जोड़े की हत्या, लड़की का भाई फरार- जनसत्ता दिल्ली
·         मेरठ/26/11/14/ झूठी शान की खातिर बहन की ह्त्या- जनसत्ता दिल्ली
·         विदिशा/16/11/14/ शताब्दी के आगे कूद कर युवक-युवती ने दी जान – दैनिक भास्कर भोपाल
·         बड़वानी/12/9/14/ बेटे के प्यार की सजा पिता को दी, दो घंटे पेड़ से बांधकर पीटा- दैनिक भास्कर भोपाल 
·         कानपुर/8/9/14/ कानपुर में पिता ने बेटी के प्रेमी की हत्या की- जनसत्ता दिल्ली
·         देवबन्द[सहारनपुर] 1/9/14/ प्रेमीयुगल ने ट्रेन से कटकर खुदकुशी की- जनसत्ता दिल्ली
·         भिंड/18/8/14/ पहले प्रेमी को मारा, फिर बहन की भी करा दी हत्या। 23 जून की घटना का खुलासा –दैनिक भास्कर भोपाल
·         कानपुर/17/8/14/ ट्रेन के आगे कूद कर प्रेमिका की मौत, प्रेमी घायल- जनसत्ता दिल्ली
·         मुज़फ्फरनगर/5/8/14/ झूठी शान की खातिर हत्या में युवक गिरफ्तार- जनसत्ता दिल्ली
·         इन्दौर/11/7/14/ मौसेरे भाई-बहन ने होटल के कमर में की खुदकुशी- दैनिक भास्कर भोपाल
·         पटना/30/6/14/ सिपाही ने बेटी के प्रेमी को पीटा, आंखें फोड़ीं, फिर 5 गोलियां मारीं- दैनिक भास्कर भोपाल
·         बुलन्दशहर/28/6/14/ बुलन्दशहर में पेड़ से लटके मिले प्रेमीयुगल के शव –जनसत्ता दिल्ली
·         मुज़फ्फरनगर/1/6/14/ पिटाई कर प्रेमी युगल को अपमानित किया लोगों ने- जनसत्ता दिल्ली
·         बरेली/24/5/14/ झूठी शान के चलते किशोरी की हत्या- जनसत्ता दिल्ली
·         बहादुरपुर/मुंगावली/12/5/14/ प्रेमविवाह के चार साल बाद युवक और उसके दो भाइयों की हत्या- दैनिक भास्कर भोपाल
·         मुज़फ्फरनगर/8/5/14/ झूठी शान के नाम पर युवक की हत्या- जनसत्ता दिल्ली
·         मुरादाबाद/22/4/14/ युवती की झूठी शान के लिए हत्या- जनसत्ता दिल्ली
·         उन्नाव/19/3/14/ होली के जश्न के दौरान बेटी और दामाद की हत्या- जनसत्ता दिल्ली
·         खंडवा/17/3/14/ विवाहिता ने प्रेमी के साथ पिया जहर- दैनिक भास्कर भोपाल
·         नई दिल्ली/16/3/14/ बेटी के प्रेमविवाह करने पर माँ ने की खुदकुशी- जनसत्ता दिल्ली
·         सागर/6/4/14/जंगल में मिले युगल के शव, सिर में गोली लगने से हुई दोनों की मौत- दैनिक भास्कर भोपाल
·         नई दिल्ली/5/5/14/ प्रेमी प्रेमिका के शव पेड़ से लटके मिले-जनसत्ता दिल्ली
·         हरिद्वार/17/12/13/परिजनों ने शादी करने से इंकार किया तो प्रेमी जोड़ों ने दी जान- जनसत्ता दिल्ली
·         गुना/10/12/13/ ब्यना गांव के प्रेमी युगल ने हाथ बांध कर खुद्कुशी की- दैनिक भास्कर
·         नोएडा/1/12/13/ व्यापारी पिता पुत्र की हत्या में अलीगढ निवासी युवक द्वारा प्रेमविवाह करने पर लड़की के परिवार वालों ने युवक और उसके पिता की 12 फरबरी 13 को हत्या कर दी। -जनसत्ता दिल्ली
·         22/1/13 भोपाल- दैनिक भास्कर- आरक्षक की बेटी ने फाँसी लगाने से पहिले अपने प्रेमी से शादी कर ली थी  
·         13/1/13 मेरठ- दैनिक भास्कर ओएनजीसी के सुपरिंडेंट इंजीनियर ने अपनी बेटी को बाठरूम्के टब में डुबो कर मार डाला
·         11/1/13 राजकोट दिव्य भास्कर – भावनगर जिले के सादरिका गाँव में 24 वर्षीय अमराबेन को प्रेमी के साथ जाने पर उसके परिजनों ने मार डाला
·         26/12/12 मुज़फ्फरनगर –दैनिक भास्कर बुढाना कस्बे में पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गोला मार कर हत्या कर दी
·         26/12/12 कौशाम्बी- दैनिक भास्कर- पिता ने रात्रि में प्रेमी से मिलने गयी पुत्री की कुल्हाड़ी मार कर हत्या की
·         21/12/12 शिवपुरी दैनिक भास्कर, -प्रेम विवाह करने पर बेटी को गोली मारी
·         21/12/12 नई दिल्ली- पत्रिका- गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में पीड़ित की शिकायत पर आनर किलिंग के 333 मामले दर्ज किये गये।
·         9/12/12 कोलकता- दैनिक भास्कर दक्षिण परगना में बड़े भाई ने अपनी छोटी बहिन को मार डाला और कटा सिर लेकर थाने पहुँचा, उसकी बहिन अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
·         2/12/12- शाजापुर- दैनिक भास्कर बड़ौद में प्रेमिका के भाइयों ने बहिन को मार डाला और प्रेमी की हत्या की। दोनों ने विवाह कर  लिया था।
·         अक्टूबर 12-  इटारसी- दैनिक भास्कर, आनर किलिंग में युवक की हत्या गोली मार कर जलाया शव
·         15-9-12 डीबी स्टार- भोपाल- भोपाल- पहले उन्होंने अपनी बेटी को मार डाला फिर मेरे बेटे को मरवा दिया और एक्सीडेंट बता दिया। प्रेमी की माँ ने की शिकायत।
·         नवम्बर 12- पत्रिका- अम्बाह – मुरैना- नखती गाँव- किशोरी को जला कर मारा
·         9-9-12 जनसत्ता- इन्दौर हीरानगर थाना क्षेत्र-इन्दौर में भाई ने बड़ी बहिन को जिन्दा जलाया
·         19-6-12 दैनिक भास्कर  सूरत- पैट्रोल छिड़क बेटी को ज़िन्दा जलाया
·         10-5-12 दैनिक भास्कर  –सहारनपुर – डीआइजी ने कहा कि भागने वाली लड़की अगर मेरी बहिन होती तो मैं उसे मार डालता
·         2012-  दैनिक भास्कर  रांची – प्रेमी प्रेमिका चौथी मंज़िल से कूदे, प्रेमिका मरी
·         2012-  दैनिक भास्कर  हरियाणा –रोड़ी- सिरसा- प्रेमी और प्रेमिका दोनों एक साथ जले , सिरसा के शमशान घाट में युवती की जलती चिता पर कूद कर युवक ने किया आत्मदाह
·         25-4-12-दै भा.- मुम्बई- आनर किलिंग में पिता ने बेटी की हत्या की
·         18-4-12- दैनिक भास्कर  सागर जिले के बीना में आनर अटैक – युवक को पैट्रोल डाल कर जला दिया- प्यार की सजा, हालत गम्भीर,
·         4-1-12- जनसत्ता दिल्ली मेरठ- गाँव- हर्रा- प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन की जान ली
·         26-11-11-जनसत्ता दिल्ली मुरादाबाद- मवई ठुकरान इलाके में नाराज पिता ने बेटी को मार डाला
·         12-11-11-जनसत्ता दिल्ली बुलन्द शहर- प्रेमिका और प्रेमी के भाई का शव मिला
·         00-11-11 पत्रिका- भोपाल- दो छात्राओं ने ट्रैन से कटकर दी जान- घटनास्थल से बरामद किया
·         6-11-11-जनसत्ता दिल्ली मुज़फ्फरनगर बागपत जिला- दार्कवदा गाँव- झूठी शान के लिए बेटी की हत्या
·         5-11-11 जन. स. मुज़फ्फरनगर किशोरी की झूठी शान के लिए उसके दो भाइयों द्वारा की गयी हत्या के बाद परिवार वालों ने शव भी स्वीकार करने से मना कर दिया
·         10-11-11-पत्रिका-भिंड बरासों थाना क्षेत्र ग्राम गोपालपुरा- बेटी की गोली मार कर हत्या, शव नदी में बहाया
·         28-10-11 दैनिक भास्कर  टीकमगढ- दिगौड़ा- प्रेमी युगल की हत्या कर शव फाँसी पर लटकाए
·         24-10-11 दैनिक भास्कर  मुरैना ग्राम लहर- दिमनी थाना क्षेत्र- दो बार पेड़ पर लटकाया, डंडों से पीटा, केरोसिन डाला... फिर चिता पर लिटाकर ज़िन्दा जला दिया, दलित के साथ प्रेम करने की सजा
·         12-8-11- जनसत्ता दिल्ली नोएडा- सूरजपुर थाना क्षेत्र में भाई ने प्रेम करने के आरोप में अपनी बहिन की जान ले ली और गंग नहर में लाश बहा दी
·         2011- पीपुल्स समाचार  मथुरा- कोलाहर गाँव- प्रेमीयुगल को गांव वालों ने खेत में ही फूंका
·         2011- पीपुल्स समाचार  मुजफ्फरनगर- 48 घंटों में आनर किलिंग में तीन लड़कियों की हत्या कर दी गयी
·         00-8-11- दैनिक भास्कर  नासिक – भद्रकाली पुलिस स्टेशन परिसर ने प्रेम सम्बन्धों के सन्देह में एक माँ ने अपनी 18 वर्षीय लड़की को ज़िन्दा जला दिया
·         00-8-11- पीपुल्स समाचार  कानपुर घाटमपुर इलाके में एक व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के चलते आपनी दसवीं  में पढ रही लड़की की हत्या कर दी और शव को खेत में गाड़ दिया।
·         27-8-11-पीपुल्स समाचार  सीहोर युवक को जिन्दा जलाया, मामला प्रेम प्रसंग का
·         18-8-11-मुरैना- महुआ थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव में झूठी शान के लिए भतीजी की हत्या
·         29-7-11 पी.समा-दतिया- पलवल हरियाणा के प्रेमी युगल ने दी ट्रैन से कट कर जान दी
·         13-11-11-दैनिक भास्कर  कांगड़ा ग्राम नगरौटा बगवाँ- 20 वर्षीय युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया
·         2011- पीपुल्स समाचार  भिंड देहात क्षेत्र-प्रेमी की आत्महत्या के बाद प्रेमिका ने लगायी फाँसी
·         2011- पीपुल्स समाचार  गाजियाबाद- मोदीनगर क्षेत्र में प्रेम सम्बन्धों के सन्देह में बाप ने बेटी की जान ले ली
·         2011- पीपुल्स समाचार -भोपाल छोला मन्दिर इलाके में बहिन के प्रेमी की हत्या
·         2011 -पीपुल्स समाचार -भोपाल बैरसिया तहसील में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बस से उतार कर नृशंस ह्त्या कर दी गयी
·         2011- पीपुल्स समाचार -मुम्बई-विरार- एक महिला ने अपनी 21 साल की बेटी के तीन टुकड़े कर दिये फिर उसे जलाने की कोशिश की
·         2011-पीपुल्स समाचार  सिरसा-फुलकन गाँव-रुई के खेतों में एक युवक और युवती का शव मिला
·         2010 पीपुल्स समाचार  बरेली-यूपी- पेमी युगल ने खाया जहर, लड़की की मौत- लड़का गम्भीर्
·         2010 पीपुल्स समाचार  भोपाल- कोलार क्षेत्र बहन के नाबालिग प्रेमी की बेरहमी से हत्या- पीटा फिर डेम में फेंक दिया
·         7-11-10- पीपुल्स समाचार  भटनी देवरिया जिला- तीन छात्राओं को मारकर खेत में गाड़ा  और फिर उनकी हत्या, मामले को रफा दफा करने की कोशिश
·         20-9-10 दैनिक भास्कर  विदिशा- ग्राम मिर्ज़ापुर- विदिशा में प्रेमी प्रेमिका ने की खुदकुशी
·         2010- दैनिक भास्कर  बिजनौर जिला-हल्दौर थाना- ग्राम खासपुरा पहले प्रेमी की हत्या की, फिर बेटी को जलाया
ये युवाओं की अकाल मृत्यु पर देश में पल रही असम्वेदनशीलता की केवल संकेतक हैं। जब से जातियां और सम्प्रदाय वोट बैंक बनने लगे हैं तब से जातियों के नाम पर पल रही हर तरह की विकृत्तियों को राजनीतिक दल सहलाने लगे हैं। आखिर क्या कारण है युवाओं के समर्थन की अपेक्षा रखने वाला कोई राजनीतिक दल या समाजसेवी संस्था युवाओं की इन हत्याओं के खिलाफ आवाज नहीं उठा रही। एक आवाज आमिरखान के शो ‘सत्यमेव जयते’ में उठायी गयी थी पर वह केवल एक टीवी शो बन कर ही रह गयी थी। कोई नानक, कबीर, कोई राजा राममोहन राय, ज्योतिबा फुले, महात्मा गाँधी, अम्बेडकर क्यों नहीं निकल रहा!
वीरेन्द्र जैन                                                                          
2 /1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा सिनेमा के पास भोपाल म.प्र. [462023] मोबाइल 9425674629

1 टिप्पणी:

  1. क्या करे जातिवाद अभी तक ख़त्म ही नहीं हूआ है. जातिवाद अगर ख़त्म हो जाये तो यह समस्या सुलझ जाएगी..
    मेरे ब्लॉग पर आप सभी लोगो का हार्दिक स्वागत है.

    जवाब देंहटाएं