कितने युवाओं की
बलियां और लेगा यह समाज
वीरेन्द्र जैन
मैंने
अपने एक परिचित के पारिवारिक मामले में दखल देते हुए उसकी बेटी की शादी ऐसे परिवार
में करवायी थी जो उनकी जाति के ही थे पर गोत्र में छोटे माने जाते थे। शादी के
लगभग दो साल बाद जब उनके घर जाने का संयोग निकला तो स्वाभाविक रूप से बेटी की
कुशलता भी पूछी। उन्होंने गम्भीर होकर कहा कि लड़की का ससुराल उनकी तुलना में कई
गुना सम्पन्न है, कोठी है गाड़ियां हैं अच्छा व्यापार है और घर में सामंजस्य है पर
शादी के बाद उन्होंने एक बार भी बेटी को उनके घर नहीं भेजा। जब भी बेटी को बुलाते
हैं तो दामाद स्वयं ही गाड़ी लेकर आते हैं और शाम को उसे लेकर वापिस लौट जाते हैं।
उनकी
बात में एक ओर तो संतोष झलकता था तो दूसरी ओर वे दुखी भी थे। जब मैंने पूछा कि
क्या उनके पास उनकी निगाह में उनके ही समान गोत्र में इससे भी अच्छा कोई रिश्ता
था, तो उन्होंने इंकार में सिर हिला दिया। जब मैंने कहा कि यह स्थिति तो समान
गोत्र की शादी में भी आ सकती थी तो उन्होंने सहमति जताते हुए कहा कि आम तौर पर
समान गोत्र में स्थितियां अपेक्षाकृत बुरी ही हो सकती थीं। सच तो यह है कि हमारे
समाज ने अनावश्यक रूप से बेटी की शादी को अपनी इज्जत से जोड़ लिया है जबकि उसका
‘कन्यादान’ कर देने के बाद उसके पिता के घर आने के अवसर बहुत ही कम होते हैं। तब
भी हम यह नहीं सोचते कि विवाह में केवल संतानों के सुखी भविष्य के अलावा दूसरा कोई
मापदण्ड नहीं होना चाहिए। समान धर्म, जातियों, गोत्रों, उपगोत्रों में जन्मपत्रिका
मिलवा कर व महूर्त देख कर किये गये विवाहों के बाद भी परिवार उतने सुखी और
स्वतंत्र नहीं हो पाते जितना वे आत्मनिर्णय से किये गये विवाहों में हो सकते हैं।
आइए देखें कि पिछले दो तीन वर्षों में ही अपने कितने सम्भावनाशील युवाओं को अपनी
मूर्खताओंवश मौत दे दी है। यह सूची तो कुछ छुटपुट अखबारी कतरनों से इंगित संकेत तक
सीमित है जबकि इससे कई गुना अधिक घटनाएं तो पुलिस प्रशासन और मीडिया की निगाहों
में आने के पहले ही दब जाती हैं।
2010- दैनिक भास्कर बिजनौर जिला-हल्दौर थाना- ग्राम खासपुरा पहले
प्रेमी की हत्या की, फिर बेटी को जलाया
2010- दैनिक भास्कर फिरोज़पुर- ग्राम नूरपुर सेठा- प्रेमी प्रेमिका
की पीट पीट कर हत्या
20-9-10 दैनिक
भास्कर विदिशा- ग्राम मिर्ज़ापुर- विदिशा
में प्रेमी प्रेमिका ने की खुदकुशी
7-11-10- पीपुल्स
समाचार भटनी देवरिया जिला- तीन छात्राओं
को मारकर खेत में गाड़ा और फिर उनकी हत्या,
मामले को रफा दफा करने की कोशिश
2010 पीपुल्स समाचार
भोपाल- कोलर क्षेत्र बहन के नाबालिग
प्रेमी की बेरहमी से हत्या- पीटा फिर डेम में फेंक दिया
2010 पी. समा.
बरेली-यूपी- पेमी युगल ने खाया जहर, लड़की की मौत- लड़का गम्भीर्
2011-पीपुल्स समाचार
सिरसा-फुलकन गाँव-रुई के खेतों में एक
युवक और युवती का शव मिला
2011- पीपुल्स
समाचार -मुम्बई-विरार- एक महिला ने अपनी 21 साल की बेटी के तीन टुकड़े कर दिये फिर
उसे जलाने की कोशिश की
2011 -पीपुल्स
समाचार -भोपाल बैरसिया तहसील में प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक की बस से उतार कर
नृशंस ह्त्या कर दी गयी
2011- पीपुल्स
समाचार -भोपाल छोला मन्दिर इलाके में बहिन के प्रेमी की हत्या
2011- पीपुल्स
समाचार गाजियाबाद- मोदीनगर क्षेत्र में
प्रेम सम्बन्धों के सन्देह में बाप ने बेटी की जान ले ली
2011- पीपुल्स
समाचार भिंड देहात क्षेत्र-प्रेमी की आत्महत्या
के बाद प्रेमिका ने लगायी फाँसी
13-11-11-दैनिक
भास्कर कांगड़ा ग्राम नगरौटा बगवाँ- 20
वर्षीय युवक की हत्या कर शव पेड़ से लटका दिया गया
29-7-11
पी.समा-दतिया- पलवल हरियाणा के प्रेमी युगल ने दी ट्रैन से कट कर जान दी
18-8-11-मुरैना-
महुआ थाना क्षेत्र के बड़ापुरा गांव में झूठी शान के लिए भतीजी की हत्या
27-8-11-पीपुल्स
समाचार सीहोर युवक को जिन्दा जलाया
00-8-11- पीपुल्स
समाचार कानपुर घाटमपुर इलाके में एक
व्यक्ति ने प्रेम प्रसंग के चलते आपनी दस्वीं में पढ रही लड़की की हत्या कर दी और
शव को खेत में गाड़ दिया।
00-8-11- दैनिक
भास्कर नासिक – भद्रकाली पुलिस स्टेशन
परिसर ने प्रेम सम्बन्धों के सन्देह में एक माँ ने अपनी 18 वर्षीय लड़की को ज़िन्दा
जला दिया
2011- पीपुल्स
समाचार मुजफ्फरनगर- 48 घंटों में आनर
किलिंग में तीन लड़कियों की हत्या कर दी गयी
2011- पीपुल्स
समाचार मथुरा- कोलाहर गाँव- प्रेमीयुगल को
गांव वालों ने खेत में ही फूंका
12-8-11- जन.स.
नोएडा- सूरजपुर थाना क्षेत्र में भाई ने प्रेम करने के आरोप में अपनी बहिन की जान
ले ली और गंग नहर में लाश बहा दी
24-10-11 दैनिक
भास्कर मुरैना ग्राम लहर- दिमनी थाना
क्षेत्र- दो बार पेड़ पर लटकाया, डंडों से पीटा, केरोसिन डाला... फिर चिता पर
लिटाकर ज़िन्दा जला दिया, दलित के साथ प्रेम करने की सजा
28-10-11 दैनिक
भास्कर टीकमगढ- दिगौड़ा- प्रेमी युगल की
हत्या कर शव फाँसी पर लटकाए
10-11-11-पत्रिका-भिंड
बरासों थाना क्षेत्र ग्राम गोपालपुरा- बेटी की गोली मार कर हत्या, शव नदी में
बहाया
5-11-11 जन. स.
मुज़फ्फरनगर किशोरी की झूठी शान के लिए उसके दो भाइयों द्वारा की गयी हत्या के बाद
परिवार वालों ने शव भी स्वीकार करने से मना कर दिया
6-11-11-जन.स.
मुज़फ्फरनगर बागपत जिला- दार्कवदा गाँव- झूठी शान के लिए बेटी की हत्या
00-11-11 पत्रिका-
भोपाल- दो छात्राओं ने ट्रैन से कटकर दी जान- घटनास्थल से बरामद किया
12-11-11-जन.स.
बुलन्द शहर- प्रेमिका और प्रेमी के भाई का शव मिला
26-11-11-जन.स.
मुरादाबाद- मवई ठुकरान इलाके में नाराज पिता ने बेटी को मार डाला
4-1-12- जन.स. मेरठ-
गाँव- हर्रा- प्रेम प्रसंग से नाराज भाई ने बहन की जान ली
18-4-12- दैनिक
भास्कर सागर जिले के बीना में आनर अटैक –
युवक को पैट्रोल डाल कर जला दिया- प्यार की सजा, हालत गम्भीर,
25-4-12-दै भा.-
मुम्बई- आनर किलिंग में पिता ने बेटी की हत्या की
2012- दैनिक भास्कर हरियाणा –रोड़ी- सिरसा- प्रेमी और प्रेमिका दोनों
एक साथ जले , सिरसा के शमशान घाट में युवती की जलती चिता पर कूद कर युवक ने किया
आत्मदाह
2012- दैनिक भास्कर रांची – प्रेमी प्रेमिका चौथी मंज़िल से कूदे,
प्रेमिका मरी
10-5-12 दैनिक
भास्कर –सहारनपुर – डीआइजी ने कहा कि
भागने वाली लड़की अगर मेरी बहिन होती तो मैं उसे मार डालता
19-6-12 दैनिक
भास्कर सूरत- पैट्रोल छिड़क बेटी को ज़िन्दा
जलाया
9-9-12 जन, स.
इन्दौर हीरानगर थाना क्षेत्र-इन्दौर में भाई ने बड़ी बहिन को जिन्दा जलाया
नवम्बर 12- पत्रिका-
अम्बाह – मुरैना- नखती गाँव- किशोरी को जला कर मारा
15-9-12 डीबी स्टार-
भोपाल- भोपाल- पहले उन्होंने अपनी बेटी को मार डाला फिर मेरे बेटे को मरवा दिया और
एक्सीडेंट बता दिया। प्रेमी की माँ ने की शिकायत।
अक्टूबर 12- इटारसी- दैनिक भास्कर, आनर किलिंग में युवक की
हत्या गोली मार कर जलाया शव
2/12/12- शाजापुर-
दैनिक भास्कर बड़ौद में प्रेमिका के भाइयों ने बहिन को मार डाला और प्रेमी की हत्या
की। दोनों ने विवाह कर लिया था।
9/12/12 कोलकता- दैनिक भास्कर दक्षिण परगना में बड़े भाई ने अपनी छोटी बहिन को मार डाला और कटा सिर लेकर थाने पहुँचा, उसकी बहिन अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
9/12/12 कोलकता- दैनिक भास्कर दक्षिण परगना में बड़े भाई ने अपनी छोटी बहिन को मार डाला और कटा सिर लेकर थाने पहुँचा, उसकी बहिन अपने प्रेमी के साथ रह रही थी।
21/12/12 नई दिल्ली-
पत्रिका- गृह राज्य मंत्री आरपीएन सिंह ने कहा कि चालू वित्तीय वर्ष में पीड़ित की
शिकायत पर आनर किलिंग के 333 मामले दर्ज किये गये।
21/12/12 शिवपुरी
दैनिक भास्कर, -प्रेम विवाह करने पर बेटी को गोली मारी
26/12/12 कौशाम्बी-
दैनिक भास्कर- पिता ने रात्रि में प्रेमी से मिलने गयी पुत्री की कुल्हाड़ी मार कर
हत्या की
26/12/12 मुज़फ्फरनगर
–दैनिक भास्कर बुढाना कस्बे में पिता ने अपनी बेटी और उसके प्रेमी की गोला मार कर
हत्या कर दी
11/1/13 राजकोट
दिव्य भास्कर – भावनगर जिले के सादरिका गाँव में 24 वर्षीय अमराबेन को प्रेमी के
साथ जाने पर उसके परिजनों ने मार डाला
13/1/13 मेरठ- दैनिक
भास्कर ओएनजीसी के सुपरिंडेंट इंजीनियर ने अपनी बेटी को बाठरूम्के टब में डुबो कर
मार डाला
22/1/13 भोपाल- दैनिक भास्कर- आरक्षक की बेटी ने फाँसी लगाने से पहिले अपने प्रेमी से शादी कर ली थी
22/1/13 भोपाल- दैनिक भास्कर- आरक्षक की बेटी ने फाँसी लगाने से पहिले अपने प्रेमी से शादी कर ली थी
सह
शिक्षा, महिला सशक्तिकरण, आरक्षण से मिटता जातिगत भेदभाव, घरेलू कार्यों का
मशीनीकरण, परिवार नियोजन के साधनों के प्रसार से आये नैतिक परिवर्तनों, के बाद भी
हम कब तक विवाह के लिए जातियों के घेरों में सीमित रह कर अपने ही युवाओं को मौत के
मुँह में धकेलते रहेंगे? जब इनमें से अधिकांश युवा हैं तो फिर राजनीतिक दलों के
युवा संगठनों को इनकी मौत की चिंता क्यों नहीं है? इनमें से बहुत सारे छात्र हैं
तो छात्र संगठनों को इनकी म्रत्यु पर आक्रोश क्यों नहीं आता जो छोटी छोटी बात पर आ
जाता है। सच तो यह है कि हम वृद्धों के देश में रह रहे हैं क्योंकि जो मौलिक रूप
से नहीं सोचता और मृत परम्परा को ढोता चला जाता है वह युवा है ही नहीं। इन असमय की
मौतों पर न साहित्य जगत संवेदनशील हो रहा है और न ही मीडिया इसे वस्तुनिष्ठ रूप में
ले रहा है। इनमें से अधिकांश जाति समाज से ग्रस्त हिन्दू हैं पर हिन्दू युवा अभी
भी ‘कुम्भ’ से बाहर नहीं निकल पा रहा। संघ के प्रमुख पद पर आते ही मोहन भागवत ने
अपना पहला चर्चित बयान अंतर्जातीय विवाह को प्रोत्साहित करने के सम्बन्ध में दिया
था, पर उसके बाद उनके मुखारबिन्द से कभी कोई बोल नहीं फूटे।
आखिर हम कब तक
शुतुरमुर्ग बने रहेंगे?
वीरेन्द्र जैन
2/1 शालीमार स्टर्लिंग रायसेन रोड
अप्सरा सिनेमा के पास भोपाल [म.प्र.] 462023
मोबाइल 9425674629
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें